Sunday, April 8, 2018

Fristology

फिस्ट्रोलॉजी:-क्या आप जानते है इस शब्द का अर्थ अगर जानते है तो अपने विचार इस पोस्ट में रखियेगा ओर नही जानते तो हम बताते है इसका अर्थ।जिस अघोर ओर तंत्र को कुछ पढ़े लिखे ज्ञानीजन अंधविस्वास बोलते है ये लेख मुख्यतः उनके लिए ही है और ये लेख पूर्णतया वैज्ञानिक और आध्यात्मिक रूप से मान्य किया है।जल्द ही ये शब्द आपको हर पत्रिका ओर चिकित्सा विज्ञान में चर्चित होता हुआ मिल जाएगा।जिस नाड़ियो को जागृत करने को आप समय की व्यर्थता मानते थे उनको आज वैज्ञानिको ने पूर्णतया सत्य और सैद्धान्तिक मान्यता देकर पौराणिक तंत्र और अघोर की आध्यात्मिकता को मान्यता दे दी है

*** फिस्ट्रोलॉजी के अनुसार, मानव मस्तिष्क में नौ डिवीजन होते हैं और वे ज्योतिष में ग्रहों के समान कार्यक्षमता रखते हैं. थलमस एक न्यूरोन है जो मानव मस्तिष्क में मुख्य और मध्य स्थान में होता है, यह न्यूरोन ठीक सूर्य की तरह कार्य करता है, यह सभी अभिव्यक्तियों के अभिन्न गुणों को निर्धारित करता है.
थैलेमस के नीचे हाइपोथैलेमस होता है जो चंद्रमा की तरह काम करता है. यह भावनाओं तथा उसके मस्तिष्क पर प्रभाव से जुड़ा होता है, अमिगडाला मंगल है जो जीवन में मानव गति को नियंत्रित करता है, सुब्थालमस बुध है, ग्लोबस पल्लीदुस बृहस्पति, सबस्टान्सिया निग्रा शुक्र है, प्यूटमेन शनि है, न्यूक्लियस क्यूडाटस हेड राहू है जो मानव की देखने की क्षमता यानी आंखों को नियंत्रित करता है और न्यूक्लियस क्यूडाटस टेल केतू है जो सेंट्रल नर्वस सिस्टम को नियंत्रित करता है.
इन 9 न्यूरॉन्स के माध्यम से मानव मस्तिष्क पूरे शरीर को नियंत्रित करता है. जब अंग के साथ इन न्यूरॉन्स का समन्वय बिगड़ जाता है तो इसके परिणामस्वरूप कैंसर, अवसाद, उच्च रक्तचाप, कार्डिएक अटैक, किडनी रोग, अनिद्रा, अवसाद, अल्जाइमर, स्किजोफ्रेनिया जैसे रोग होते हैं.

Tuesday, December 26, 2017

अन्याय का अँत

जुल्मी कब तक जुल्म करोगे सत्ता के गलियारो से !
चप्पा-चप्पा गूंज उठेगा जय हो बंदी छोड़ के नारो से !!

Saturday, July 15, 2017

Atam shudhi

कबीर परमात्मा प्रतिदिन स्नान करने के लिए गंगा तट पर जाया करते थे. एक दिन उन्होंने देखा की पानी काफी गहरा होने के कारण कुछ ब्राह्मणों को जल में घुसकर स्नान करने का साहस नहीं हो रहा है. उन्होंने अपना लोटा मांज धोकर एक व्यक्ति को दिया और कहा की जाओ ब्राह्मणों को दे आओ ताकि वे भी सुविधा से गंगा स्नान कर लें.

कबीर परमात्मा का लोटा देखकर ब्राह्मण चिल्ला उठे--अरे जुलाहे के लोटे को दूर रखो. इससे गंगा स्नान करके तो हम अपवित्र हो जायेंगे.

कबीर परमात्मा आश्चर्यचकित होकर बोले--इस लोटे को कई बार मिट्टी से मांजा और गंगा जल से धोया, फिर भी साफ़ न हुआ तो दुर्भावनाओं से भरा यह मानव शरीर गंगा में स्नान करने से कैसे पवित्र होगा?
.            sat sahib

Tuesday, January 26, 2010

Happy Republic Day



Republic Day, celebrated on January 26th every year, is one of India’s most important national events. It was on January 26th, 1950 that the constitution of India came into force and India became a truly Sovereign, Democratic and Republic state.

On this day -India finally enjoyed the freedom of spirit, rule of law and fundamental principle of governance. The patriotic fervor of the Indian people on this day brings the whole country together even in her embedded diversity.

Republic Day is a people’s day in a variety of ways:

It’s when regional identity takes a backseat and what matters most is the universal appeal of unity and brotherhood projected by all Indians.

The Indian constitution basically stands for the aspirations which ‘the common man of India’ cherishes.

Republic Day is a day of the citizen of the country when he is entitled to be ‘all supreme.

Republic Day is celebrated most majestically in the capital, New Delhi, where symbols of the great nation's military might and cultural wealth are displayed in what is the world's most impressive parade. All Government buildings are illuminated lending the city the atmosphere of a fairyland. This day is celebrated with much zeal and pride all across the nation.

11 Things which Needs to be done from this 26 January-

When you try to call through mobile phone, do not put your mobile closer to your ears until the recipient answers.The reason is directly after dialing, the mobile phone would use it's maximum signaling power, which is:2watts = 33dbi!!!! . So Please be careful.Please use LEFT EAR while using cell phone [mobile] and save your brain,because if you use the RIGHT EAR it will affect brain directly.
THis is a hoax. Please check out site
http://www.hoax-slayer.com/use-left-ear-mobile.html
there is no proof this is real
5 reasons not to drink coffee

It is addictive
It disrupts sleeping patterns
It increases cholesterol
It can cause headaches
It maintains unfair trade agreements with farmers

1. Answer the Phone by Left Ear
2. Do not drink coffee twice a day
3. Do not take pills with COOL water.
4. Do Not Take Huge Meal after 5 PM.
5. Reduce the Amount of Oil food you consume.
6. Drink More WATER in the morning, less at night.
7. Keep your distance from hand phone CHARGERS.
8. Don't use headphone / earphone for LONG period of time.
9. Best sleeping time is from 10 pm at night to 6 am in the morning.
10. Do not lie down immediately after taking medicine before sleeping.
11. When batter is down to last grid / bar, don't answer the phone as radiation is 1000 times
12. Forward this to those who you care about ------------------------------------------------------>>

Wednesday, December 16, 2009

SALTY COFFEE

SALTY COFFEE
He met her on a party. She was so outstanding, many guys chasing after her, while he was so normal, nobody paid attention to him. At the end of the party, he invited her to have coffee with him, she was surprised, but due to being polite, she promised. They sat in a nice coffee shop, he was too nervous to say anything, she felt uncomfortable, she thought, please, let me go home.. Suddenly he asked the waiter:



"Would you please give me some salt? I'd like to put it in my coffee."


Everybody stared at him, so strange! His face turned red, but, still, he put the salt in his coffee and drank it.


She asked him curiously: why you have this hobby?


He replied: "when I was a little boy, I was living near the sea, I liked playing in the sea, I could feel the taste of the sea, just like the taste of the salty coffee. Now every time I have the salty coffee, I always think of my childhood, think of my hometown, I miss my hometown so much, I miss my parents who are still living there".


While saying that tears filled his eyes. She was deeply touched.


That's his true feeling, from the bottom of his heart. A man who can tell out his homesickness, he must be a man who loves home, cares about home, has responsibility of home.. Then she also started to speak, spoke about her faraway hometown, her childhood, her family.

That was a really nice talk, also a beautiful beginning of their story. They continued to date. She found that actually he was a man who meets all her demands; he had tolerance, was kind hearted, warm, careful. He was such a good person but she almost missed him!

Thanks to his salty coffee! Then the story was just like every beautiful love story, the princess married to the prince, then they were living the happy life... And, every time she made coffee for him, she put some salt in the coffee, as she knew that's the way he liked it.


After 40 years, he passed away, left her a letter which said: "My dearest, please forgive me, forgive my whole life lie. This was the only lie I said to you---the salty coffee. Remember the first time we dated? I was so nervous at that time, actually I wanted some sugar, but I said salt It was hard for me to change so I just went ahead.




I never thought that could be the start of our communication! I tried to tell you the truth many times in my life, but I was too afraid to do that, as I have promised not to lie to you for anything..


Now I'm dying, I afraid of nothing so I tell you the truth: I don't like the salty coffee, what a strange bad taste.. But I have had the salty coffee for my whole life! Since I knew you, I never feel sorry for anything I do for you. Having you with me is my biggest happiness for my whole life. If I can live for the second time, still want to know you and have you for my whole life, even though I have to drink the salty coffee again".


Her tears made the letter totally wet.


Someday, someone asked her: what's the taste of salty coffee? It's sweet. She replied.


**********

Love is not 2 forget but 2 forgive

Not 2 c but 2 understand

Not 2 hear but 2 listen

Not 2 let go but HOLD ON !!!!

**********

Tuesday, August 25, 2009

धर्म केवल आचरण है

श्री आनंदमूर्ति धर्म व्यावहारिक है , वह सैद्धांतिक नहीं है। कौन धार्मिक है, कौन नहीं -यह उसकी विद्या, बुद्धि, पद या मर्यादा से प्रमाणित नहीं होता है। धार्मिकता प्रमाणित होती है आचरण से। जिन्हें धार्मिक बनना है, उन्हें अपना आचरण ही सुधारना होता है। पोथी पढ़कर कोई विद्वान नहीं हो सकता है। लोग कहते हैं कि तब विद्या क्या है? 'सा विद्या या विमुक्तये।' विद्या वही है जिससे मुक्ति मिलती है। तब मुक्ति क्या है? मुक्ति है बंधन से छुटकारा। किंतु एक बंधन से छुटकारा मिल जाए, तो दोबारा भी तो बंधन हो सकता है। फिर क्या होगा? इसलिए एक बार बंधन से ऐसा छुटकारा हो जाए कि दोबारा बंधन की संभावना ही नहीं रहे, तो वह जो विशेष प्रकार की मुक्ति हुई -इसी को विमुक्ति कहते हैं। जिसके द्वारा विमुक्ति मिलती है, उसी को विद्या कहते हैं ; विद्या जिनमें है वही हैं विद्वान। लेकिन विद्वान वही हैं जिनका आचरण बन गया है। इसलिए मैंने कहा था -धर्म है 'आचरणात् धर्म।' अनपढ़ आदमी भी धार्मिक बन सकते हैं, महापुरुष बन सकते हैं। और महामहोपाध्याय पंडित भी अधार्मिक हो सकते हैं। तुम लोगों को मैं बार-बार कहता हूं कि अपना आचरण बना लो। आचरण सब कोई बना सकता है। आदर्श का प्रचार करना जैसे साधक का काम है, वैसे हीं स्वयं को पवित्र बनना भी साधक का काम है। कहा गया था, 'आत्ममोक्षार्थ जगत्हिताय च।' तुम अपने सत् बन गए, उससे काम नहीं चलेगा, समाज को भी सत् बनाना होगा। अपने साफ-सुथरा रहते हो, वह यथेष्ठ नहीं है। महामारी के समय मान लो, तुम्हारा घर साफ-सुथरा है, तुम खूब स्नान करते हो, किंतु बस्ती एकदम गंदी है, उस दशा में महामारी से नहीं बचोगे। क्योंकि, वातावरण तो खराब है। तुम स्वयं धार्मिक बनोगे और तुम्हारे पड़ोस, तुम्हारे परिचित जितने लोग हैं, परिवार के और लोग पापी रह गए तो तुम भी पापाचार से नहीं बचोगे, क्योंकि उनका असर तुम पर पड़ेगा। मान लो, पति धार्मिक है और पत्नी नहीं है, पति घूस लेना नहीं चाहते हैं और पत्नी कहती है घूस लो -तो घर में लड़ाई होगी। ठीक उलटा भी हो सकता है। पत्नी धार्मिक है और पति नहीं है। ऐसे में पति भी दबाव डाल सकता है कि ऐसा करो, वैसा मत करो। उसके सद कार्यों में बाधा भी पहुंचा सकता है। इसलिए तुम धार्मिक हो -यही यथेष्ट नहीं है। अपने वातावरण को भी धार्मिक बनाना पड़ेगा। तुम साफ-सुथरा रहोगे और बस्ती, मुहल्ला को भी साफ-सुथरा रखोगे, तभी तुम भी महामारी से बचोगे। और यह जो धर्म का प्रचार है, इस आचार में दार्शनिक ज्ञान गौण है। मुख्य है अपना आचरण। लोग तुम्हारे पांडित्य से जितना प्रभावित होंगे, तुम्हारे आचरण से उससे अधिक प्रभावित होंगे। कहा भी गया है कि धर्माचरण, धर्म का आचरण। आचरण ठीक होने से तुम्हारी भी तरक्की हो रही है - रूहानी तरक्की हो रही है, आध्यात्मिक उन्नति हो रही है, और जो तुम्हारे संपर्क में आ गए हैं, वे भी तुम्हारे आचरण से प्रभावित होंगे। मान लो, तुम सिद्धांत के रूप में धार्मिक बन गए हो -काफी धार्मिक पुस्तकें पढ़ लिए हो, किंतु आचरण ठीक नहीं है, तो उससे क्या होगा? तुम्हारी तो आध्यात्मिक उन्नति नहीं होगी, मन नहीं बदलेगा और लोग भी प्रभावित नहीं होंगे। लोग कहेंगे -हां, उन्होंने काफी पुस्तकें पढ़ी हैं, पर खुद उनमें तो कुछ नहीं है। तुम्हारा असर दूसरों पर नहीं पड़ेगा, क्योंकि जो अपने को नहीं बनाता है, अपने बनने की कोशिश नहीं की है, वह दूसरों को कैसे बनाएगा? धर्म आचरण की चीज है। तुम लोगों से मैं कहता हूं कि यम-नियम में कट्टर बनो और साधना में नियमित बनो। जब तक दुनिया में हो अपना कर्त्तव्य करो और दूसरों को भी कर्त्तव्य की राह पर ले चलो। यही तुम्हारा काम है। और याद रखो कि तुम्हारे सामने एक विराट व्रत है, एक विराट मिशन है और उसी मिशन को पूरा करने के लिए तुम इस दुनिया में आए हो। तुम तुच्छ जानवर के समान नहीं हो। जय तुम्हारी होगी। प्रस्तुति : आचार्य दिव्यचेतनानंद